चीन ने बर्फीले तूफ़ान के लिए ‘ब्लू अलर्ट’ किया जारी, लोगों नुकसान से बचने के लिए दी सलाह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बर्फीले तूफान के लिए ‘ब्लू अलर्ट’ जारी किया। देश के उत्तरपूर्वी प्रांतों के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान आने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि बुधवार सुबह आठ बजे से गुरुवार सुबह आठ बजे तक लियाओनिंग, जिलिन और हेइलोंगजियांग के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान आयेंगे।

 केंद्र के अनुसार इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भारी बर्फ़ीला तूफ़ान आ सकता है, जिससे कुछ स्थानों पर 10 सेंटीमीटर से अधिक गहराई तक बर्फ गिर सकती है। प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों को बर्फीले तूफान और पाले से होने वाले नुकसान के लिए तैयारी करने की सलाह दी गयी है।

 केंद्र ने कहा है कि परिवहन, बिजली और संचार विभागों को सड़कों, रेलवे और बिजली लाइनों का निरीक्षण करना चाहिये और सड़क को साफ करने और बर्फ हटाने का काम करना चाहिये। ड्राइवरों को सावधानी बरतने और अपने वाहनों के लिए फिसलन रोधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी है। 

ये भी पढ़ें:- शक्तिशाली भूकंप के तेज झटकों से कांपा पूर्वी इंडोनेशिया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

संबंधित समाचार