38वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंतिमा ने लहराया परचम, जीता स्वर्ण पदक, जिले में हर्ष की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमेठी। जनपद के विकास खंड भादर के भेवई गांव निवासी अंतिमा पाल ने 38वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 कोयंबटूर तमिलनाडु में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी मेधा का परचम लहराया है। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ 16 मिनट 44 सेकेंड व 40 माइक्रो सेकेंड में पूरी की।

Untitled-5 copy

बीते जून में अंतिमा ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन शहर में पांच हजार मीटर की अंडर-20 बालिका वर्ग श्रेणी की दौड़ प्रतियोगिता में अंतिमा ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता था।

Untitled-6 copy

जिला व्यायाम शिक्षक संदीप सिंह, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संजीव भारती, विधायक महाराजी प्रजापति के प्रतिनिधि अरुण प्रजापति, सपा नेता धर्मराज पाल, वरिष्ठ शिक्षक बच्चा राम वर्मा, इन्द्र पाल गौतम, गीता पाल, नीतू सिंह, कौशलेंद्र सिंह, बाबू लाल पाल,अंजू पाल, सुग्रीव वर्मा, पूर्व प्रधान जगदीश यादव,वेद प्रकाश आदि ने अंतिमा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर बस्ती में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

संबंधित समाचार