बरेली: परसाखेड़ा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
बरेली, अमृत विचार : परसाखेड़ा के पास बुधवार सुबह ट्रेन से कटकर 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद जीआरपी बरेली जंक्शन का स्टाफ मौके पर पहुंचा। डाउन लाइन पर युवक का शव पड़ा हुआ था।
उसके पास से किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इसलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पत्नी के वियोग में शख्स ने किया सुसाइड, सात दिन बाद घर से बदबू आने पर शव का चला पता
