बरेली: पत्नी के वियोग में शख्स ने किया सुसाइड, सात दिन बाद घर से बदबू आने पर शव का चला पता
बरेली, अमृत विचार। करवाचौथ के सात दिन बाद घर से बदबू आने पर जब पुलिस ने जाकर देखा तो एक शख्स का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
थाना किला क्षेत्र के गुलाब नगर पंजाब पूरा बजरिया निवासी 35 वर्षीय रोहित शर्मा ऑटोमोबाइल का काम करते थे। उनके बहनोई अनुपम ने बताया आज सुबह उनके पास रोहित के पड़ोसियों का फोन आया कि रोहित के घर से बदबू आ रही है। वहीं 7 दिन से दरवाजा भी नहीं खुला है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे, जब दरवाजा खोलकर कमरे में जाकर देखा तो रोहित कश्यप का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
अनुपम ने बताया रोहित की पत्नी पूजा झगड़ा होने पर डेढ़ महीने पहले उसके बेटे व बेटी और घर का सारा सामान लेकर अपने मायके पीलीभीत के सुनगढ़ी चली गई थी। वहीं करवा चौथ के दिन फोन पर रोहित की पूजा से बात हुई। उसके बाद रोहित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। करवाचौथ से उसके घर का दरवाजा नहीं खुला था। आज जब घर से दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- बरेली: विधवा की जमीन पर दबंगों की बिगड़ी नियत, महिला ने लगाई मदद की गुहार
