हरदोई: आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के बैंक खाते से निकले रूपए!

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

एसबीआई की रेलवे गंज शाखा का मामला

अमृत विचार, हरदोई। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के बैंक खाते से 49,999 रुपये निकल जाने से बैंक में खलबली मची हुई है। इसका पता तब चला जब आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के मोबाइल में रुपये का भुगतान हो जाने का मैसेज आया, मामला एसबीआई शाखा रेलवे गंज का बताया गया है।

बताया जा रहा है कि शेषमती सण्डीला ब्लाक में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर है। मंगलवार को उनके मोबाइल पर एसबीआई से मैसेज आया, जिसमें उनके खाते से 49,999 रुपये भुगतान किए जाने की बात कही गई थी। मैसेज आते ही शेषमती के हाथ-पांव फूल गए, क्योंकि न तो उन्होंने भुगतान लिया और न ही किसी को भुगतना किया। इसका पता करने जब वह बैंक पहुंची तो वहां बताया गया कि उनके खाते से भुगतान हुआ है। इस पर उन्होंने पहले तो बैंक मैनेजर से शिकायत की और फिर एसबीआई की हेल्पलाइन नंबर पर कम्प्लेन दर्ज कराई।

इस तरह किसी के खाते से रुपये निकल जाए, इस पर बैंक में खलबली मची हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि कहीं भुगतान किए जाने में कोई चूक तो नहीं हुई ? फिलहाल इस मामले से लोगों के बीच तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। बैंक की तरफ से कहा गया है कि सारे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रह है। कहां से चूक हुई, इसका पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: मुम्बई और नई दिल्ली के लिए चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, आप भी नोट कर लें समय और तारीख

संबंधित समाचार