UP: SP MLA Irfan Solanki के भाई रिजवान सोलंकी समेत 12 पर एफआईआर, गवाही देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी समेत 12 पर एफआईआर दर्ज।

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी समेत 12 पर एफआईआर दर्ज हुई। रंगदारी और हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज की गई। गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी, उसके पार्टनर हिस्ट्रीशीटर शौकत अली समेत दस पर रंगदारी, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि पीड़ित के गवाही देने पर विधायक के भाई व उनके गुर्गे भड़क गए थे। जिसके बाद रंगदारी में पांच लाख रुपये मांगे गए थे। थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।     

गोवा गार्डेन आईआईटी कल्याणपुर निवासी विष्णु सैनी ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपने मित्र राजू, पप्पू और कल्लू के साथ कचहरी गया था। जहां हिस्ट्रीशीटर शौकत अली तथा सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी, समर्थक, सहयोगी और पुलिसकर्मी व वकील खड़े थे।

आरोप लगाया कि शौकत अली तथा रिजवान उनसे गाली-गलौज करने लगे। कहा कि मना करने के बाद भी गवाही दे दी। गवाही की वजह से अभी तक जेल में हैं। कहा इरफान जेल में है संदेशा भेजकर भी समझाया फिर भी नहीं मानें। गवाही के कारण वह लोग फंस गए हैं।

शौकत अली ने कहा कि गवाही की कीमत चुकानी पड़ेगी। रिजवान सोलंकी ने कहा कि जो शौकत अली कह रहे हैं वह हमारी ही बात है। रिजवान और शौकत ने कहा कि उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा या घर के किसी सदस्य को। उन दोनों ने कहा कि पांच लाख रुपये सात नवंबर की रात नौ बजे अकील कम्पाउंड के सामने जाजमऊ पर लेकर पहुंच जाना। 

किडनी बेचो या लिवर, मुझसे मतलब नहीं 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शौकत अली ने अपने साथियों के नाम आशिफ जहां, मेराजुल हसन, मोबिन अहमद, अब्दुल माजिद, मो दिलशाद अन्सारी व मो नईम बताए। कहा कि इनको पैसा दे देना। चाहे किडनी बेचो या लिवर या बीवी के जेवर या फिर अपना घर और जमीन बेचो, हमसे कोई मतलब नहीं है। 

जुटा पाए 41 हजार रुपये 

विष्णु के अनुसार आरोपियों की धमकी से डरकर वे 41 हजार रुपये ही इकट्ठा कर पाए और अकील कम्पाउंड के सामने जाजमऊ पहुंच गए। वहां राजू, पप्पू, कल्लू, आशिफ जहां, मेराजुल हसन, मोबिन अहमद, अब्दुल माजिद, इश्तियाक गद्दा व मरगूब आलम व दो अन्य व्यक्ति ने तमंचा निकालकर उसके सिर पर सटा दिया। फायर करने पर मिस हो गया। इसके बाद आरोपियों ने डंडे व तमंचे की बट से मारापीटा। जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिजवान सोलंकी समेत 10 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 386, 323, 504, 506, 120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस कल, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त, इन बातों का अवश्य रखें ध्यान

संबंधित समाचार