दक्षिण कोरिया में एक औद्योगिक रोबोट से एक कर्मचारी की मौत, मशीन चेक करते वक्त हुआ हादसा

दक्षिण कोरिया में एक औद्योगिक रोबोट से एक कर्मचारी की मौत, मशीन चेक करते वक्त हुआ हादसा

सियोल। दक्षिण कोरिया में सब्जी पैक करने वाले एक संयंत्र में एक औद्योगिक रोबोट ने एक कर्मचारी को कुचल कर मार डाला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मृतक मशीन की जांच कर रहा था कि क्या यह असुरक्षित थी या उसमें संभावित खराबी थी। 

गोसेओंग के दक्षिणी काउंटी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मशीन के रोबोटिक हथियारों द्वारा व्यक्ति को पकड़े जाने और दबाए जाने के बाद मंगलवार को सिर और सीने में चोट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने मृतक का नाम नही बताया। उसने कहा कि मृतक औद्योगिक रोबोट स्थापित करने वाली एक कंपनी का कर्मचारी था।

 उसे यह जांचने के लिए संयंत्र में भेजा गया था कि मशीन ठीक से काम कर रही है या नहीं। पुलिस ने कहा कि यह मशीन सुविधा में उपयोग किए जाने वाले दो पिक-एंड-प्लेस रोबोटों में से एक थी, जो अन्य एशियाई देशों में निर्यात की जाने वाली शिमला मिर्च और अन्य सब्जियों को पैक करती थी। ऐसी मशीनें दक्षिण कोरिया के कृषि समुदायों में आम हैं। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस मानवीय त्रुटि की संभावना पर भी गौर कर रही है।

ये भी पढ़ें:- ईरान समर्थित चरमपंथियों के हमलों के जवाब में अमेरिका ने सीरिया में किया हवाई हमला