सुलतानपुर: युवक की गला रेतकर हत्या, फैली सनसनी
कूरेभार, सुलतानपुर। थानाक्षेत्र के फूलपुर गांव में एक 40 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह घर के अंदर दूसरे तल पर सो रहा था। सूचना पर एसपी सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीओ बल्दीराय सौरभ सामन्त, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कूरेभार थाना अंतर्गत फूलपुर निवासी रमेश कुमार (40) पुत्र सुखलाल बुधवार रात भोजन करने के बाद घर के अंदर छत पर दूसरे तल पर जाकर सोया था। गुरुवार की सुबह जब वह नीचे नहीं आया तो परिवार के लोग उसे जगाने पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर सभी हतप्रभ रह गये। रमेश कुमार की गला रेतकर हत्या हुई थी।
रक्तरंजित शव देखकर परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे तो गांव वाले जमा हुए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी फूलकली की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिता की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज
बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी गोल्डी है। जिसकी शादी हो गयी है। वह अपने ससुराल में थी। बेटा प्रभात (22) व सिद्धार्थ (18) है। वह उन्हीं के साथ रहता था। बीते पांच नवंबर को भतीजे जय कुमार की शादी हुई है। स्वयं मृतक तीन भाई हैं। बड़े दुर्गा प्रसाद फिर हरिप्रसाद और छोटा रमेश। इनमें दो भाई शिक्षक थे और मृतक पेंटर का कार्य करता था। वहीं, मृतक के पिता सुखलाल कोरी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
धारदार हथियार से युवक की हत्या हुई है। तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ साक्ष्य मिले हैं। शुरूआती जांच में व्यक्तिगत रंजिश का मामला सामने आ रहा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
- सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के पार्थिव शरीर के पास सीएम योगी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
