लखनऊ: पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के पार्थिव शरीर के पास सीएम योगी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री, विधायक और बीजेपी के नेता आशुतोष टंडन गोपाल जी के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी है। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। बता दें कि बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का घर चौक के कोनेश्वर इलाके में सोंधी टोला में है। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ का गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि आशुतोष टंडन काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। आशुतोष टंडन ने गुरुवार की सुबह मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। वहीं कई दिनों से विधायक आशुतोष टंडन लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। आशुतोष टंडन 'गोपाल’  लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी के पूर्व मंत्री और विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ का निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार

संबंधित समाचार