बहराइच: अवैध खनन में लगी तीन ट्रॉली सीज, पांच वाहनों का हुआ चालान
बहराइच, अमृत विचार। जिले में अवैध खनन पर प्रशासन सख्त हो गया है। खनन अधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। खनन अधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने देहात कोतवाली, जरवलरोड क्षेत्र में बीती रात छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान खनन और अवैध परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी और एक ट्राली बालू पकडकर सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया। अवैध परिवहन में लिप्त पांच ट्रकों का ई- चालान किया गया।
बहराइच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बालू और मिट्टी खनन पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गयी है। जिलाधिकारी मोनिका रानी अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खनन अधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन की रोकने के लिए खनन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
शुक्रवार रात कोतवाली देहात और जरवलरोड क्षेत्र में छापामारी कर दो ट्राली अवैध मिट्टी और एक ट्राली अवैध बालू पकडकर सीज कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस के हवाले कर दिया। अवैध खनन परिवहन कर रहे पांच ट्रकों का ई चालान किया गया।खनन विभाग की चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों ने परिवहन सम्बन्धी कोई कागजात नही दिखा सके।
खनन अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए नियमित रूप से छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है। अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख ने 'खजांची' का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों का पैसा अमीरों...
