जौनपुर में मनाई गई मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135 वीं जयंती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आज़ाद भारत के प्रथम शिक्षामंत्री ,महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी , लेखक एवं पत्रकार भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की आज 135 वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जला कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी।

शहीद स्मारक पर मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म 11 नवम्बर 1888 को हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था । वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के बहुत करीबी थे।

उन्होंने कहा कि देश आज़ाद होने पर उन्हें देश का प्रथम शिक्षामंत्री बनाया गया । श्री आज़ाद ने शिक्षा के लिए बहुत काम किया , इसलिए उन्हें आधुनिक शिक्षा का निर्माता और शिल्पी भी कहा जाता है । सुश्री कौर ने कहा कि उनके कार्य व् विचार आज भी युवको के लिए प्रेरणास्रोत हैं। देश आज़ाद होने पर उन्हें भारतरत्न जैसे महत्वपूर्ण सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर डॉक्टर धरम सिंह , अनिरुद्ध सिंह , मैनेजर पांडेय , मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या दीपोत्सव 2023 LIVE : दीपोत्सव पर पहुंची अभिनेत्री आशा पारिख, पगड़ी और माला पहना कर किया गया संतों का सम्मान

संबंधित समाचार