Diwali 2023: शेयरों में शाम 6:15 से 7:15 तक निवेश का शुभ मुहूर्त… शहर में लगभग इतने डीमैट खाते

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

शेयरों में शाम 6:15 से 7:15 तक निवेश का शुभ मुहूर्त है।

शेयरों में शाम 6:15 से 7:15 तक निवेश का शुभ मुहूर्त है। मुहूर्त ट्रेडिंग में इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी तीनों सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते। शहर में लगभग 5 लाख डीमैट खाते है।

कानपुर, अमृत विचार। दीपावाली के दिन शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। लोगों का मानना है कि यह साल भर निवेश पर अच्छा प्रभाव डालता है। यदि आप भी आज के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो समय को नोट कर लें।

मुहूर्त में निवेश शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि निवेशक सालभर मुनाफे में रहते हैं। हिंदू कैलेंडर वर्ष भी दिवाली से शुरू होता है जिसे संवत कहते हैं। शेयर ब्रोकर्स भी उस दिन अपने ऑफिस को फूल मालाओं और रोशनी से सजाने के साथ लक्ष्मी पूजन करते हैं। शहर के निवेशक भी बढ़-चढ़कर मुहूर्त ट्रेडिंग में हिस्सा लेते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6.15 से 7.15 बजे तक होगी। प्री-ओपनिंग 6 बजे से लेकर 6.08 बजे तक होगी।

मुहूर्त ट्रेडिंग में नहीं गिरा बाजार

2018 - सेंसेक्स 0.7% ऊपर

2019 - सेंसेक्स 0.49% ऊपर

2020 - सेंसेक्स 0.45% ऊपर

2021 - सेंसेक्स 0.49% ऊपर

2022 - सेंसेक्स 0.88% ऊपर

पिछले साल 524.51 अंक बढ़ा था सेंसेक्स

 पिछले साल दीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बीएसई सेंसेक्स 524.51 अंक बढ़कर 59,831.66 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 154.45 अंक बढ़कर 17,730.75 पर। 

म्यूच्यूअल फंड्स एसआईपी (सिप) के माध्यम से लंबी अवधि का निवेश ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके भी शेयर बाजार के अच्छे रिटर्न का फायदा लिया जा सकता है। मौजूदा समय में मल्टी  एसेट फंड्स में निवेश एक अच्छा विकल्प हो सकता है।- राजीव सिंह, को फाउंडर, केश्री वेल्थ क्यूरेटर

ये भी पढ़ें- Diwali 2023: दीपावली आज, लक्ष्मी पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त, इस दिन मनाएं गोर्वधन पूजा और भाईदूज

संबंधित समाचार