रामपुर: तीसरी पत्नी को बिना तलाक दिए किया चौथा निकाह, अब केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संतान न होने पर दहेज की मांग व पत्नी को घर से निकालने का आरोप

DEMO IMAGE

शाहबाद, अमृत विचार। संतान न होने पर ससुरालियों ने महिला से दहेज की मांग शुरूकर दी। इतना ही नहीं उसे बिना तालक दिए चौथा निकाह कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, उसके बेटे और साली के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामला नगर के फर्राशान मोहल्ले से जुड़ा है। मोहल्ला निवासी शाइन पत्नी महबूब के मुताबिक उसका निकाह 15 फरवरी 2020 को हुआ था। शादी में शाइन के भाइयों ने एक लाख रुपए नकद और काफी घरेलू सामान भी दिया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति महबूब और उसके बेटे खुश नहीं थे। जिसके बाद से वह और अधिक दहेज की मांग करने लगे।

इतना ही नहीं उसको संतान होने की उम्मीद न होने पर उसे मारा पीटा जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति महबूब ने उसे बिना तलाक दिए रामपुर में किसी अन्य महिला से भी निकाह कर लिया। इसके बाद 9 नवंबर को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसका निकाहनामा भी महबूब की साली फरमीदा ने उससे धोके से हासिल कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति, उसके बेटे और साली के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: बेटे के हत्यारे को गोली मारकर बाप ने लिया बदला, रिश्तेदारी में आया था युवक

संबंधित समाचार