रामपुर : केमरी में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप...पुलिस जांच में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

केमरी/रामपुर/अमृत विचार। ससुराल से भाई और रिश्तेदार के साथ घर आ रहे युवक की बाइक पेड़ से टकरा जाने के बाद मौत हो गई। जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

केमरी थाना क्षेत्र के गांव रामनगरिया निवासी सुनील पुत्र भजनलाल लोधी उम्र लगभग 22 वर्ष मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। खाली समय में परचून की दुकान भी चला लेता था। परिजनों के मुताबिक लगभग 8-9 माह पूर्व संबंधित थाना क्षेत्र के गांव स्वार खुर्द निवासी जागन लाल लोधी की पुत्री से शादी हुई थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। दीपावली के त्योहार से कुछ दिन पहले लड़की के मायके वाले लड़की को ससुराल से बुला कर घर ले आए थे।

मंगलवार रात को  सुनील अपने रिश्तेदार विकेश निवासी केमरी के साथ अपनी ससुराल पहुंचा था। शाम को ससुराल वालों से किसी बात को लेकर गाली-गलौज होने लगी। इसी बात से नाराज होकर वह मोटर साइकिल उठाकर अपने रिश्तेदार और छोटे भाई के साथ अपनी ससुराल से अपने गांव जाने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही वह रेलवे क्रांसिंग के पार पहुंचा,तो अचानक मोटरसाइकिल सड़क के किनारे शराब की दुकान के पास पेड़ से टकरा गई, जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए।

सूचना मिलने पर परिजन तत्काल  पास के ही  अस्पताल ले गए लेकिन, युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाते हुए उसने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा घायल रिश्तेदार विकेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के परिजन लड़के के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर, केमरी इंस्पेक्टर सत्येंद्र यादव का कहना है  कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मामला एक्सीडेंटल है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हिंदू देवी-देवताओं और धर्म ग्रंथों का अपमान कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य: भूपेंद्र चौधरी

संबंधित समाचार