लखनऊ विश्वविद्यालय में 66वें दीक्षांत समारोह के लिए अभी तक नहीं तय हो सका मुख्य अतिथि का नाम, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय में 66 वां दीक्षांत समारोह इस बार 6 दिसंबर को होगा, लेकिन अभी तक समारोह में मुख्य अतिथि कौन होगा, इस पर मोहर नहीं लग सकी है। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक मुख्य अतिथि की सूची में तीन लोगों के नाम का चयन किया गया है। लेकिन 6 दिसंबर को कौन समय दे पाएगा। इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसे में नाम की घोषणा नहीं की गई है।

तीनों में प्रथम स्तर पर इसरो के अध्यक्ष का नाम तय किया गया था, लेकिन अभी तक समय नहीं मिल सका है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य अतिथि के नाम को लेकर मंथन चल रहा है, जल्द इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि समारोह से जुड़ी अन्य तैयारियां जोरों पर हैं। अभी तक कुलपति की अध्यक्षता में कई बार बैठक भी हो चुकी है, बैठक के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से की गई तैयारी की समीक्षा की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक कला  संकाय प्रांगण में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसको लेकर कला संकाय में बनने वाले पंडाल की रूपरेखा, मंच की साज-सज्जा, अतिथियों की सूची, मेडलों की सूची, दीक्षांत समारोह में वितरित किए जाने वाले बुकलेट को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई।

यह भी पढ़ें:-सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर पर अखिलेश यादव और शिवपाल ने व्यक्त किया शोक

संबंधित समाचार