हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपित को एसटीएफ ने आगरा से किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, आगरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश टास्क फोर्स (UPSTF) ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपित को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से एसटीएफ को एक तमंचा, फर्जी नंबर प्लेट लगी सफारी गाड़ी, दो आधार कार्ड समेत दो मोबाइल फोन मिले हैं। आरोपित पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।

दरअसल, एसटीएफ के हत्थे चढ़े आरोपित कृष्णा उर्फ करतार सिंह उर्फ कृष्ण अवतार सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। कृष्णा उर्फ करतार सिंह पर राजस्थान के भरतपुर में हत्या समेत अन्य मामले भी दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि कृष्णा उर्फ करतार सिंह साल 2020 के बाद से ही फरार चल रहा था। तभी से पुलिस को कृष्णा उर्फ करतार सिंह की तलाश थी।

एसटीएफ की तरफ से साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि एसटीएफ लंबे समय से राजस्थान राज्य व उत्तर प्रदेश के जनपदों में फरार चल रहे आरोपितों के सक्रिये होने की जानकारी मिल रही थी। फरार आरोपितों की तलाश में जुटी एसटीएफ की टीम को आरोपित कृष्णा उर्फ करतार सिंह उर्फ कृष्ण अवतार सिंह की आगरा जिले में होने की सूचना मिली। 

एसटीएफ ने तत्काल आगरा के विनायक गार्डन थाना क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी। इसी बीच एसटीएफ को जानकारी मिली की आरोपित कृष्णा उर्फ करतार सिंह अपनी सफारी गाड़ी से कहीं जाने की फिराक है। आरोपित के उस इलाके से गुजरते ही, एसटीएफ ने आरोपित को धरदबोचा। आरोपित कृष्णा उर्फ करतार सिंह ने बताया कि साल 2017 में एक जमीनी विवाद में झगड़ा हो गया था, जिसमे थाना डींग गेट मे 307 का मुकदमा लिखा गया था, जिसमे 20 दिन बाद जमानत हो गयी थी।

वहीं साल 2020 मे शिवम कुन्तल से उसका झगड़ा हो गया, जिसमे मुकुल लवानिया नाम के आदमी पर अभिषेक नाम के युवक ने गोली चला दी थी, जिसमें मुकुट लवानिया की मौत हो गयी थी जिसका मुकदमा भरतपुर गेट में लिखा गया था। इस अभियोग में दूसरी बार जेल गया फिर 2022 में जमानत पर आ गया। लेकिन साल 2023 में अमोली टोल प्लाजा थाना हलैना पर पुलिस अभिरक्षा में कुलदीप उर्फ कुमरदीप जगीना पर हमला हो गया था। यह एक गैंगवार थी। कुलदीप उर्फ कुमरदीप जगीना की इस हमले में मौत हो गई थी। उसके बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें;-प्रयागराज: युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या, शराब के नशे में साथियों से हुआ था झगड़ा

संबंधित समाचार