छठ महापर्व के चलते इन ट्रेनों में सफर करना जंग लड़ने के बराबर
जीआरपी,आरपीएफ,रेल प्रशासन के अधिकारी की व्यवस्था फेल
ट्रेन के गेट पर लटके यात्रियों को जा रहा है हटाया,बुर्जग महिलाएं,बच्चे परेशान
लखनऊ । छठ महापर्व के चलते पूर्वाचल,बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें फुल चल रही हैं। ट्रेनों में भारी भीड़ जा रही है। ट्रेनों की जनरल बोगी से लेकर एसी,स्लीपर क्लास के कोचों के दरवाजों लोग खड़े होकर सफर कर रहे थे । हाल यह था कि स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टापेज होने पर यात्रियों को चढ़ने उतरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यात्री चढ़ने उतरने के लिए धक्का मुक्की कर रहे हैं। बुर्जग,महिलाओ,बच्चों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है।
इन ट्रेनों में रही भारी भीड़
बिहार जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस,जम्मूतवी भागलपुर,हावड़ा अमृतसर,फरक्का एक्सप्रेस,जनसाधारण एक्सप्रेस,दून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भारी भीड़ रही । जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री अपने सामानों को लेकर कोच में सवार नहीं हो पा रहे थे । यात्रियों को कंट्रोल करने के लिए स्टेशनों पर जीआरपी,आरपीएफ की अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी थी लेकिन जवान कंट्रोल करने में असमर्थ दिखे। ट्रेन के गेट पर लटके यात्रियों को हटाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है फिर भी ट्रेनों में लंबी वेटिंग के साथ भारी भीड़ जा रही है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जीआरपी आरपीएफ के साथ बड़े रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
