बरेली: भइया दूज पर यातायात व्यवस्था धड़ाम, शहर में लगा रहा जाम

बरेली: भइया दूज पर यातायात व्यवस्था धड़ाम, शहर में लगा रहा जाम

बरेली, अमृत विचार। शहर में बुधवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। भइया दूज पर भाइयों और बहनों को समय से गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं। ऐसे में रोगियों की जान पर बन गई। पुलिस ने बमुश्किल एंबुलेंस को जाम से निकालकर अस्पतालों के लिए भेजा।

बदायूं रोड पर चौपुला पुल पर दो घंटे से अधिक जाम लगा रहा। ऐसे में लोगों ने सुभाषनगर पुलिया से निकलने के लिए वाहन मोड़ दिए। वाहनों का दबाव बढ़ने से वहां भी जाम के हालात बन गए। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने करेली से निकलने का प्रयास किया, लेकिन उस रोड पर रेलवे क्रासिंग की वजह से जाम लग गया।

यातायात व्यवस्था सही करने के लिए लगाए गए पुलिस कर्मी भी जाम खुलवाने में विफल नजर आए। वहीं किला रेलवे क्रासिंग पर भी जाम लगा रहा। पूरे शहर में दिन भर लोग जाम से जूझते रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: चौबारी मेले को लेकर घाट पर तैयारियां शुरू, झूले और सर्कस के साथ लगने लगीं दुकानें