मथुरा में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खंभे से टकराई, दो भाइयों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक आवासीय कॉलोनी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को राजमार्ग के निकट सनसिटी अनंत कॉलोनी में हुई। मृतकों की पहचान जैत गांव के बबलू (30) और बंटी (27) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय वर्मा ने बताया कि बुधवार को दोनों मोटरसाइकिल पर कॉलोनी में घूम रहे थे। तेज गति से आती उनकी बाइक एक मोड़ पर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई कार मैकेनिक थे और घटना के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। 

ये भी पढ़ें- मथुरा: सपा नेता मौर्य मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होते हैं, जांच की जरूरत- लक्ष्मी नारायण चौधरी 

संबंधित समाचार