फिलिस्तीनियों पर हो रहे जुर्म को लेकर नौमहला मस्जिद में की जाएगी इंसानियत के लिए दुआ- मौलाना तौकीर रजा
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने आज अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रेंस का मकसद बताते हुए मौलाना ने कहा कि इजरायल लगातार फिलिस्तीनियों पर जुर्म कर रहा है। बच्चों, महिलाओं पर लगातार जुल्म हो रहा है।
उन्होंने कहा मैं पीएम को मुबारकबाद देता हूं, उन्होंने फिलिस्तीनियों के दर्द को समझा और उनके लिए राहत सामग्री भेजी हमारे देश ने हमेशा मजलूमों को सहारा दिया है। भारत देश ने हमेशा कमजोर व जरूरतमंदों की मदद की है। आज अमेरिका और इजरायल देश लगातार मानवता का कत्ल कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने इस्लामिया मैदान में सभी के साथ दुआ करने की बात कही थी।
शुक्रवार को वह इस सभा को करने जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें नौमहला मस्जिद में अनुमति दी है। वह प्रशासन की बात मानकर नौमहला मस्जिद में दुआ करेंगे। जिसमें हिंदू भाई भी शिरकत कर कर सकते थे, लेकिन मस्जिद में जाने से वह कतरा रहे हैं।
वहीं मौलाना तौकीर रजा ने कहा जिला प्रशासन का रवैया मैने देखा कि उनकी कोशिश रहती है कि हिंदू मुस्लिम एक साथ न बैठें मैं इस प्रोग्राम के जरिए ये दिखाना चाहता था कि फिलिस्तीन में जो हो रहा है उसमें हिंदू मुस्लिम सभी शरीक हो रहे हैं। जिला प्रशासन का दवाब है कि उन्हें सांप्रदायिकता का खतरा लग रहा है। इसलिए हम उनका सहयोग कर रहे है। अब हमें नौमहला मस्जिद के लिए इजाजत मिली है। हम हिंदू भाइयों से भी अपील करते हैं कि जुर्म और इंसानियत के खिलाफ जो काम हो रहा है उसमें शामिल हों।
ये भी पढे़ं- बरेली: सीबीगंज में जल आकाश कंपनी के गोदाम में हुई डकैती का खुलासा, आठ बदमाश गिरफ्तार, चार फरार
