Kanpur Dehat Accident: ऑटो व लोडर की आमने-सामने भिड़ंत... सात घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में ऑटो व लोडर की भिड़ंत में सात घायल।

कानपुर देहात में ऑटो व लोडर की भिड़ंत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

कानपुर देहात, अमृत विचार। जहानाबाद से सिकंदरा में शादी में शामिल होने जा रहे सवारियों भरे ऑटो की पैलावर गांव के सामने मुगल पर तिपहिया लोडर से आमने-सामने भिंड़त हो गई। जिससे आटो में बैठे दो बच्चों समेत छह लोग व तिपहिया चालक गंभीर घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने ऑटो में फंसी सवारियों को बाहर निकाल कर पीएचसी भेजा। महिला समेत तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जनपद फतेहपुर के कोड़ा जहानाबाद के मलिकपुर निवासी नूर हसन अंसारी (55) ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी पुत्रवधू उजमा (25) पत्नी शाहनवाज, उसके बेटे शयान (3), शाहना अंसारी (35) पत्नी नासिर व उसके बेटे माहिर (10) के साथ सिकंदरा कस्बे के रिश्तेदार शमीम अंसारी के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे। आटो में घाटमपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अरविंद कुमार (35) भी सवार था।

तभी राजपुर थाना क्षेत्र के पैलावर गांव के सामने मुगल रोड पर सिकंदरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार तिपहिया लोडर ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। हालाकि ऑटो लोडर चालक राजपुर थाना क्षेत्र के गौरीरतन बांगर निवासी राजकुमार (32) भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद ऑटो में फंसी सवारियों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने निकाला और निजी वाहन व एंबुलेंस से घायलों को राजपुर पीएचसी भेजा। हादसे में घायलों के अस्पताल पहुंचते ही पीएचसी में अफरा-तफरी मची रही। प्रभारी डॉ. अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने सभी घायलों का उपचार किया। वही गंभीर रूप से घायल उजमा, अरविंद व राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहंुचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑटो में क्षमता से अधिक बैठी थी सवारियां

पैलावर गांव के सामने ऑटो व तिपहिया लोडर की भिड़त के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आटो में चालक समेत करीब दस लोग सवार थे।  जिसमे घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के सेदू शहावाद निवासी सगी बहनें अनीता यादव, शारदा व सरोज देवी सवार थी। अनीता ने बताया कि वह घाटमपुर से अपनी दोनों बहनों के साथ दिबियापुर जा रही थी। मामूली रूप से चुटहिल होने के चलते वह घर चली गईं। जबकि नियमानुसार ऑटो में तीन सवारियां बैठाने का प्राविधान है। वहीं तिपहिया लोडर सिकंदरा से दूध के केन उतार कर वापस राजपुर आ रहा था। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: खेत में जानवर निकालने को लेकर की थी किसान की हत्या, दो पड़ोसी भाई व भतीजा हत्यारोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

संबंधित समाचार