नैनीताल: अब डॉग पाउंड में रहेंगे शहर के आवारा कुत्ते 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के आवारा कुत्ते अब डॉग पाउंड में रहेंगे। नगर पालिका ने बिडला क्षेत्र में डॉग पाउंड बनाकर तैयार कर लिया है, जिसमें 6 बाई 6 के 28 कमरे बनाए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों के लिए भी एक कमरा निर्माणाधीन है, जिसमें कुत्तों की देखरेख करने के लिए निजी संस्था एचएसआई को ठेका दिया जा सकता है।

अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा ने बताया कि हाईकोर्ट ने शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए उनके लिए डॉग पाउंड बनाने और आवारा व खूंखार कुत्तों को उनमें रखने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पालिका की कार्रवाई में तेजी आई और करीब सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में डॉग पाउंड बनाया गया है।

जिसमें करीब पांच हजार वर्ग मीटर खुली जमीन है जिसमें कुत्ते घूमफिर सकें। साथ ही कुत्तों के लिए 28 कैनाल बनाये गए हैं। जिसमें ठंड और रात में कुत्ते आराम से रह पाएंगे। पाउंड को चारों और से तारबाड़ कर सुरक्षित बनाया गया है। कुत्तों की देखभाल के लिए आउटसोर्स से लोगों का स्टाफ रखा जाएगा। जिनकों कुत्तों की देखरेख का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

कुत्तों के रखरखाव को लेकर डॉग प्रेमियों व विशेषज्ञ लोगों की कमेटी गठित कर सुझाव लिए जायेंगे। काम निर्माणाधीन चल रहा जिसमें बिजली और पानी के कनेक्शन भी लिए जाने हैं। संचालन का कार्य निजी संस्था एचएसआई को दिया जा सकता है।

संबंधित समाचार