बरेली: पांच दिवसीय अभियान में 236 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरेली: पांच दिवसीय अभियान में 236 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। त्योहारों के दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह ने रेंज में पांच दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 5336 स्थानों पर 23398 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की, जिसमें से 9801 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान 142 एफआईआर दर्ज कर 236 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस अभियान में बरेली में 3263 स्थानों पर 10848 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई और 6777 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई और 16 रिपोर्ट दर्ज कर 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से छह चाकू, 30 ग्राम स्मैक, 40 लीटर शराब, तीन तमंचा, दो कारतूस, 15700 रुपये, सट्टा पर्ची और ताश के पत्ते बरामद किए गए। बदायूं पुलिस ने 743 स्थानों पर 5271 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और 42 रिपोर्ट दर्ज कर 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से दो चाकू, 430 लीटर अवैध शराब, एक तमंचा, एक कारतूस, एक मोबाइल बरामद की गई। पीलीभीत पुलिस ने 755 स्थानों पर 2712 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और नौ रिपोर्ट दर्ज कर कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शाहजहांपुर पुलिस ने 575 स्थानों पर 4567 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और 75 रिपोर्ट दर्ज कर 122 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढे़ं- बरेली में पहली बार 19 अक्टूबर को होगा विशाल श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन