रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,जल्द ही मिलेगी नये टर्मिनल की सौगात

गोमतीनगर टर्मिनल स्टेशन का जीएम ने किया निरीक्षण,दिये ये निर्देश

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,जल्द ही मिलेगी नये टर्मिनल की सौगात

स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल ले-आउट प्लान को देखा

लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर शुक्रवार को गोरखपुर से लखनऊ पहुंची। जीएम ने मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गाेमतीनगर टर्मिनल स्टेशन का निरीक्षण किया । उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान जीएम ने सौम्या माथुर ने गोमतीनगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल,ले-आउट प्लान देखने के साथ सभी जानकारी ली । रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) स्टेशन के विकास की कार्ययोजना की सारी जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने निमार्णाधीन कार्याे को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए। नये साल में रेल यात्रियों को गोमतीनगर नये टर्मिनल की सौगात मिल जायेगी । स्टेशन कार्यो को तेजी से किया जा रहा है।

समीक्षा बैठक

डीआरएम कार्यालय में की समीक्षा बैठक
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक डीआरएम कार्यालय में डीआरएम व अन्य अधिकारियों के साथ रेल विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की । डीआरएम ने पावर पॉइंट के माध्यम से मंडल की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं, माल यातायात आय, यात्री परिवहन, यात्री सुविधाओं, संरक्षा सुरक्षा, भौगोलिक क्षेत्र, ट्रेन परिचालन, राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण गतिशक्ति के तहत विकास परियोजनाओं और महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारीदी। बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मण्डल में विशेष छठ पूजा पर्व पर स्टेशनों और ट्रेनों में रेलवे के सभी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से विशेष निगरानी की जाये।