22 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक चलेगा वोटर चेतना महाभियान,भरे फार्म

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

18 वर्ष के युवाओं का नाम मतदाता सूची में होगा दर्ज

विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों और मतदाता केन्द्रों पर विशेष रूप से कैम्प

लखनऊ । आगामी 2024 लोक सभा चुनाव में 18 वर्ष के युवाओं,खासकर छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक युवा का नाम जल्द ही मतदाता सूची में दर्ज हो जायेगा। इसके लिए बूथ स्तर पर घर-घर सर्म्पक अभियान चलाया जायेगा ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की ओर से चलाए जा रहे वोटर चेतना महाभियान के तहत इसके लिए बूथ स्तर पर घर-घर सम्पर्क अभियान चलाया जाय। उन्होंने युवाओं विशेषकर छात्र-छात्राओं और मतदाता सूची में जिनके नाम सम्मिलित नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों और मतदाता केन्द्रों पर विशेष रूप से कैम्प लगाने के लिए भी कहा।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर वोटर चेतना महाभियान को लेकर अवध क्षेत्र की बैठक में पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए अभियान को प्रभावी ढ़ग से चलाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि वोटर चेतना महाभियान को लेकर 22 नवम्बर को जिलास्तर पर, 23 नवम्बर को विधानसभा स्तर पर और 24 नवम्बर को सभी शक्ति केन्द्रो पर पार्टी संगठन की बैठकें हों। उन्होंने 25 व 26 नवम्बर और 2 व 3 दिसम्बर को सभी पोलिंग सेंटरो को केन्द्र मानकर पार्टी द्वारा कैम्प लगाकर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए फार्म भरवाने के लिए कहा। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क कर छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए फार्म भरवाएगें।
 
भाजपा वोटर चेतना अभियान
 
बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वोटर चेतना महाभियान के प्रदेश प्रभारी अनूप गुप्ता अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने वोटर चेतना महाभियान को लेकर सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभियान के तहत अपने-अपने बूथों पर सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने को कहा । अवध क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी आकाश मिश्रा मोंटी ने बताया कि अवध क्षेत्र की ओर से चलाए जा रहे वोटर चेतना महाभियान में सभी पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में अवध क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, अभियान के जिला संयोजक, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व महापौर समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

संबंधित समाचार