आगरा में जामा मस्जिद विवाद पर कोर्ट में आज होगी सुनवाई! जानें क्या है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। दीवानी के लघु वाद न्यायधीश की कोर्ट में बहुचर्चित आगरा जामा मस्जिद मामले की आज शनिवार को सुनवाई होगी। इस मामले में पिछली बार न्यायधीश के ट्रांसफर होने के कारण यह सुनवाई टल गई थी। तब कोर्ट से 18 नवंबर 18 नवंबर 2023 को सुनवाई की तारीख नीयत की थी।

बता दें कि कोर्ट में जामा मस्जिद के नीचे दबे भगवान कृष्ण के विग्रह निकालने का मामला चल रहा है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट जो कि पहला पक्ष है उसने कोर्ट में दायर वाद करके जामा मस्जिद का ASI तकनीकी विशेषज्ञों की टीम से सर्वे कराने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर चल रहे 'अवैध धंधे' पर सीएम योगी हुए सख्त, जल्द ले सकते हैं कड़ा निर्णय!

संबंधित समाचार