बलिया : सड़क हादसे में एक महिला की मौत, दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संध्या श्रीवास्तव (40) के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

पुलिस ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के बड़की सेरिया गांव की संध्या श्रीवास्तव, रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित अपने मायके में रहकर आंगनबाड़ी की बैरिया परियोजना में कार्यरत थीं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को छठ पूजा के लिए खरीदारी करने वह बैरिया बाजार में गई थीं, लेकिन इसी दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गईं।

ये भी पढ़ें -युवती पर तेजाब हमले के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार