युवती पर तेजाब हमले के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महाराजगंज, अमृत विचार। पुलिस ने 23 वर्ष की युवती पर कथित तेजाब हमले के मामले में एक मुठभेड़ के बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब एक से डेढ़ बजे के आसपास हुई जिसके बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी अनिल वर्मा गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दूसरा आरोपी राम बचन भी घटनास्थल से भागने के दौरान घायल हुआ। 

सिंह ने कहा कि इन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ चार-पांच दिन पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि तेजाब हमले में घायल युवती और मुख्य आरोपी पिछले कुछ समय से एक दूसरे को जानते थे। पीड़िता की शादी तीन महीने पहले तय हो चुकी थी, इसलिए मुख्य आरोपी इस बात को लेकर व्यथित था। सिंह ने कहा कि तेजाब हमले में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई है जिस पर तेजाब के निशान हैं। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार की रात धरौली गांव में जब युवती अपनी मां के साथ बाजार से वापस घर लौट रही थी, तभी आरोपी एक स्कूटी से उनके पास पहुंचा और युवती पर तेजाब फेंककर भाग गया। इस हमले में युवती का चेहरा और शरीर पांच-सात प्रतिशत तक झुलस गया और वर्तमान में गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल युवती की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को इस युवती की शादी होने वाली थी। 

ये भी पढ़ें -छठ पूजा : रविवार को नोएडा में कई मार्ग परिवर्तित, यात्रा से पहले पढ़ें ये जरूरी खब

 

संबंधित समाचार