बरेली: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, पीलीभीत की महिला की मौत, बेटा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। पीलीभीत से बाइक पर सवार होकर मां-बेटे रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। नवाबगंज के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र के अमूपुरा निवासी प्रेमवती (50) पत्नी छोटे लाल रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करती थी। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद प्रेमवती के बेटे सुनील ने बताया कि उनका छोटा भाई मां को बाइक से लेकर रुद्रपुर जा रहा था। नवाबगंज के पास ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे घायल हो गए। आरोपी चालक मौका देखते ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भेजकर ट्रक को कब्जे में लिया। डॉक्टरों ने प्रेमवती को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: विषय नहीं बदलने से परीक्षा फार्म भरने में आ रहीं दिक्कतें

संबंधित समाचार