लखनऊ : उत्तरकाशी में फंसे श्रमिकों और भारत की जीत के लिए नागेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ यज्ञ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तरकाशी में फंसे श्रमिकों की जीवन रक्षा और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पूजा अर्चना कर यज्ञ किया है। राजधानी के अलीगंज स्थित नागेश्वर महादेव मन्दिर में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पूजा कर उत्तरकाशी में फंसे श्रमिकों की जीवन रक्षा के लिए प्रार्थना की। इस दौरान क्रिकेट विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए यज्ञ किया।

दरअसल, उत्तरकाशी के सिल्क्यार की सुरंग में करीब 41 श्रमिक फंसे हुये हैं। इन सभी को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा यहां पर श्रमिकों को फंसे हुये करीब 7 दिन से ज्यादा वक्त बीत चुका है। इन्हीं श्रमिकों के जीवन रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की गई है।

वहीं अहमदाबाद में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच की जीत की कामना के साथ अखिल भारत हिन्दू महासभा ने यज्ञ भी किया है।

नागेश्वर महादेव मन्दिर में यज्ञ कर रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि श्रमिकों की जीवन रक्षा के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं। जल्द ही श्रमिक सुरक्षित अपने घर लौटेंगे। ऐसी भगवान से हमारी प्रार्थना है। वहीं उन्होंने कहा कि आज के क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। टीम की जीत हो इसके लिए भी पूजा की गई है। इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -देश-धर्म की रक्षा की प्रेरणा देता है सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान, लखनऊ में बोले सीएम योगी

संबंधित समाचार