बरेली: बीड़ी से कपड़ों में आग लगने बुजुर्ग झुलसे, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र में घर के बाहर धूप सेक रहे बुजुर्ग के कपड़ों में बीड़ी पीते वक्त आग लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सहसवानी टोला पीली मिट्टी के पास रहने वाले अजीज खान (65) रविवार सुबह करीब 7:30 बजे घर के बाहर धूप सेक रहे थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्मार्ट कक्षाओं के संचालन पर संकट, चोरी होने लगे उपकरण

इस दौरान वह बीड़ी पी रहे थे। बीड़ी की चिंगारी उनके गर्म कपड़ों पर गिर गई और सुलगने लगी। जिसका उन्हें पता नहीं चला। देखते ही देखते कपड़ों में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गए। शोर-शराबा के बाद पड़ोस के लोगों ने आकर मदद की। परिजनों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

संबंधित समाचार