रामपुर : रंजिश के चलते चाचा ने भतीजे की चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। रंजिश के चलते चाचा ने अपने दो बेटों और एक ग्रामीण के साथ मिलकर भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव खाताचिंतामन निवासी विनोद (35) पुत्र भूपसिंह का अपने चाचा अंगनलाल से नाली बनाने को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। उसी के चलते दोनों पक्षों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार रात को विनोद अपने दोस्त जय सिंह के साथ श्मशान घाट में दसवां स्थल पर सो रहा था। आरोप है कि देर रात चाचा अंगनलाल, अपने पुत्र काकुल, कपिल और साले पप्पू के साथ श्मशान घाट पर पहुंचा। सभी ने लाठी-डंडे और चाकुओं से विनोद पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि जयसिंह को पीटकर घायल कर दिया।

जैसे ही मौत की सूचना विनोद के परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े। रात एक बजे कोतवाल अनुपम शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के भाई पंकज की तहरीर पर आरोपी चाचा आंगनलाल, चचेरे भाई काकुल और कपिल और ग्राम किरा पप्पू के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।

मिलक थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर की उसके चाचा ने अपने बेटों और रिश्तेदार के साथ मिलकर किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इस मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। - राजेश द्विवेदी, एसपी।

ये भी पढ़ें : रामपुर: राणा मिल किसानों की आंखों में झोंक रही धूल...प्रति ट्रॉली डेढ़ क्विंटल की लगाई जा रही चपत, किसानों का जोरदार हंगामा

संबंधित समाचार