नैनीताल: विधायक के गांव की सड़क भी खस्ताहाल, कभी भी हो सकता है हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। वर्ष 2011 में मंडी समिति से 50 लाख रुपये में बनी भूमियाधार-हैड़ाधार मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है। इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। मार्ग पर कभी भी  हादसा हो सकता है। जनप्रतिनिधियों से बार-बार ग्रामीणों के गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।

आश्चर्यजनक बात यह है कि इसी गांव की निवासी सरिता आर्य नैनीताल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की वर्तमान विधायक भी हैं। बावजूद गांव के मार्गों का पुरसाहाल नहीं है। हल्द्वानी हाईवे से जुडे़ इस लिंक मार्ग की मरम्मत के लिए सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्य को पत्र भी दिये गये हैं।

लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की जा रही उपेक्षा से लोगों की वाहन दुर्घटनाओं में मौतें हो रही हैं। जनप्रतिनिधि मौन साधे हैं। प्रशासन की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर विधायक सरिता आर्य ने बताया कि मार्ग मरम्मत के लिए विधायक व सांसद निधि से बजट की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जायेगा। 

संबंधित समाचार