रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री की तमन्ना भूसाल ने राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लालगंज, रायबरेली। 52वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के तत्वाधान में बालिका वर्ग तायक्वांडो खेल राष्ट्रीय स्तर पर दो नवंबर से छह नवंबर 2023 तक गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले  में आयोजित हुआ। जिसमे केंद्रीय विद्यालय आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज रायबरेली की तमन्ना भूसाल ने अंडर 17 बालिका वर्ग में गोल्ड मैडल जीता। 

केंद्रीय विद्यालय आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के प्रधानाचार्य डा. बिमलेंद्र वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर तमन्ना भूसाल को सम्मानित किया गया। एमसीएफ सेंट्रल स्कूल की छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर रेल कोच के महाप्रबंधक पी के मिश्रा सहित आरेडिका के विद्यार्थी एवं खेल अध्यापक आशीष ओझा व सभी केन्द्रीय विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बधाई दी गई। 

मॉडर्न कोच फैक्ट्री मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने कहा कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के लिए यह गौरव का विषय है कि फैक्ट्री की बच्ची ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि एमसीएफ सेंट्रल स्कूल अपने स्थापना काल से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर सदैव तत्पर रहा है। शिक्षा से लेकर खेल की विधा में रेल कोच सेंट्रल स्कूल के बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: पांच किलोमीटर बदहाल सड़क पर गिट्टियों पर चलने को मजबूर 30 हजार की आबादी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि खामोश!

संबंधित समाचार