बरेली: मीट विक्रेता ने मांगे मुर्गे के पैसे तो आरोपियों ने किया जानलेवा हमला, पीड़ित ने SSP से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। मीट विक्रेता से दबंगों ने एक किलो मुर्गा लिया। जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो दबंगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी नूरी मस्जिद के पास रहने वाले तस्लीम ने बताया कि उसकी मुर्गे का मीट बेचने की दुकान है। बीते शुक्रवार को उसकी दुकान पर कुछ दबंग मुर्गा लेने आए। एक किलो मुर्गा लेने के बाद वह बिना रुपये दिये ही जाने लगे। तस्लीम ने जब रुपये मांगे तो वह गुंडागर्दी दिखाने लगे। वह कहने लगे कि उन्हें फ्री में हर रोज मुर्गा चाहिए या हफ्ता। वहीं न देने पर धमकी देने लगे।
दुकानदार के विरोध करने पर दबंगों ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा जिससे दुकानदार घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर दुकानदार की मां इमराना और मोहल्ले की शाहजहां ने बीच बचाव का प्रयास किया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने थाना इज्जतनगर पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर पीड़ित दुकानदार ने सोमवार को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढे़ं- बरेली: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, हाथ पर लिखे नाम से हुई शिनाख्त

