अयोध्या: किसान महापंचायत कल, इन मुद्दों पर यूपी सरकार को घेरगी यूनियन, जानिये...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा राष्ट्रीय राजमार्ग 227 बी का निर्माण पारंपरिक पुराने पथ पर ही कराये जाने और जमीनों का मुआवजा आवासीय एवं कामर्शियल दर से दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को हनुमान मंदिर ढेमावैश्य में किसान महापंचायत की जाएगी।

सरकार की ओर से 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 बी घोषित किया गया है। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा का आरोप है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के अधिकारी पारंपरिक मार्ग से इतर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते श्रीराम का आठवां विश्राम स्थल हनुमान मंदिर ग्राम ढेमावैश्य वैश्य परिक्रमा मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर दूर हो जा रहा है।

इतना ही नहीं व्यवसायिक होने के बावजूद अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा कृषि भूमि में गजट कर कृषि दर पर दिया जा रहा है। किसान यूनियन इसको बर्दाश्त नहीं करेगी और पंचायत से हल न निकला तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: हर संकट से मुक्त रहता है गौ सेवा करने वाला : चंपत राय

संबंधित समाचार