Blue dart ने डिजिटल पार्सल लॉकर सेवा के लिए भारतीय डाक के साथ की साझेदारी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट ने भारतीय डाक (इंडिया पोस्ट) के साथ साझेदारी के तहत डाकघरों में डिजिटल पार्सल लॉकर सेवा शुरू की है। ब्लू डार्ट की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, इस सेवा से लोग डाकघरों में डिजिटल पार्सल लॉकर से अपना सामान ले पाएंगे।

इससे व्यक्तिगत रसीदों या पैकेज के लिए हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं होगी। बयान में कहा गया, ब्लू डार्ट तथा भारतीय डाक ने उन्नत सेवाओं के लिए रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत ब्लू डार्ट ने कुछ चयनित डाकघरों में स्वचालित डिजिटल पार्सल लॉकर स्थापित किए हैं।

यह ग्राहकों को उनका सामान भेजने के लिए एक और विकल्प पेश करेगा। ब्लू डार्ट के प्रबंध निदेशक बाल्फोर मैनुअल ने कहा कि यह साझेदारी असाधारण ग्राहक सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिससे ग्राहकों को अपनी सुविधानुसार पैकेज प्राप्त करने का विकल्प मिलता है। 

ये भी पढ़ें - तेलंगाना: निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरी; दो मजदूरों की मौत, सात घायल

संबंधित समाचार