
हाईटेक होगी यूपी 112, आधुनिकीकरण के लिए 239 करोड़ की धनराशि जारी
लखनऊ, अमृत विचार। उप्र सरकार ने यूपी-112 को और अत्याधुनिक बनाने के लिए 239 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है। साथ ही पुलिस भवनों के निर्माण के लिए भी धन स्वीकृत किया गया है। प्रदेश स्तरीय इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (ईआरएसएस) यूपी-112 को अत्याधुनिक बनाने पर सरकार का खास फोकस है। इसके तहत रिस्पांस टाइम को और कम करने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की दिशा काम चल रहा है।
यह काम पूरा होने के बाद कोई भी पीड़ित व्यक्ति 50 मीटर के दायरे में यूपी-112 की गाड़ी की स्थिति को पता कर सकेगा। प्रमुख सचिव गृह के मुताबिक इस नई तकनीक को मुकाम तक पहुंचाने के लिए द्वितीय चरण के सिस्टम इन्टीग्रेटेर को 239 करोड़, 43 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जारी किए गए हैं। प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाराबंकी के थाना बड्डूपुर में 48 पुलिसकर्मियों की क्षमता के हाॅस्टल-बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण को एक करोड़ 13 लाख 18 हजार रुपये तथा 10वी वाहिनी पीएसी बाराबंकी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्य को 59 लाख 49 हजार रुपये दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये गये है। साथ ही निर्माण कार्य निर्धारित समय के भीतर कराने को भी कहा गया है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को दण्डित किए जाने के भी निर्देश दिए गए है।
ये भी पढ़ें -Halal Certificate : एसटीएफ करेगी सर्टिफिकेशन कंपनियों की जांच, लखनऊ में दर्ज है मुकदमा
Comment List