बरेली: IRCTC के एक दर्जन संदिग्ध खातों पर आरपीएफ की नजर, इनसे बड़ी तादाद में ई-रेल टिकट बुक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जांच में बरेली के अलावा बदायूं के खाते भी शामिल

बरेली, अमृत विचार: ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग की वजह से ई-रेल टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। इन दलालों पर मंडल मुख्यालय की टीम की नजर है। बरेली और बदायूं के करीब एक दर्जन आईआरसीटीसी संदिग्ध खातों को ट्रेस किया गया है। इन खातों की सूची आरपीएफ पोस्ट बरेली जंक्शन को उपलब्ध कराई गई है। अब आरपीएफ दलालों की तलाश कर रही है।

त्योहार के मौके दलाल ई-रेल टिकट बनाने के नाम पर यात्रियों से 200 से 300 रुपये प्रति टिकट तक अतिरिक्त लेते हैं। पिछले दिनों आरपीएफ ने दो टिकट दलालों को पकड़ा भी था। अब मुख्यालय से आरपीएफ बरेली जंक्शन को करीब एक दर्जन संदिग्ध खातों की सूची प्राप्त हुई है। इस सूची में बरेली के अलावा बदायूं के भी संदिग्ध खाते हैं।

इन खातों को आईआरसीटीसी ने ट्रेस किया है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गठित टीमों ने छापामार कार्रवाई भी शुरू कर दी है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि संदिग्ध खातों की जो सूची प्राप्त हुई है, उनकी जांच के बाद खाता चलाने वालों पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

इज्जतनगर मंडल में भी धरपकड़ जारी: इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंडल में भी काफी संख्या में संदिग्ध खातों की सूची प्राप्त हुई है। संदिग्ध खातों की सूची संबंधित आरपीएफ थानों को भेज कर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: हर घर तिरंगा, आप देशभक्ति में डूबे... उन्होंने कर दिए लाखों इधर-उधर, अफसरों ने 45 लाख के तिरंगे बनवाए, बांटे नहीं

संबंधित समाचार