
बहराइच: दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, पति समेत तीन पर केस दर्ज
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कुंडासपारा गांव निवासी महिला को उसके पति ने दहेज के लिए तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पति समेत तीन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडासपारा निवासी फिरोजा खातून पुत्री साबिर अली का विवाह थाना क्षेत्र के ग्राम तेडवा महंत गांव निवासी मोहम्मद शकील के साथ हुआ था।
महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। चार दिन पूर्व सभी ने घर से मारपीट कर भगा दिया। जिस पर उसने थाने में शिकायत की है।
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर सोमवार को पति के साथ ससुर रफीक और सास नूरजहां के विरुद्ध तलाक देने और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, ईडी ने यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति की जब्त
Comment List