कानपुर: खाद्य विभाग की छापेमारी, दो जगहों से पकड़ा हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट, रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश
कल्याणपुर आवास विकास व दलेलपुरवा स्थित स्टोर में पकड़ा गए सील पैक्ड प्रोडक्ट, विभाग ने 2006 अधिनियम के तहत की कार्रवाई, रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रोडक्ट पर बैन लगाने के बाद से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्टिव हो गया है । हलाल प्रोडक्ट पर रोक के बाद से खाद्य विभाग शॉपिंग मॉल, दुकानों में छापेमारी अभियान चला रहा है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर भर के डिपार्टमेंटल स्टोर व रेस्टोरेंट में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने सील पैक्ड प्रोडक्ट की चेंकिग की। आवास विकास स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में बैन प्रोडक्ट रखने पर पैक्ड खाद्य सामग्री को सीज किया।
18 नवंबर से उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर हलाल सार्टिफाइड प्रोडक्ट बेचे जाने पर बैन लगाया है। इसी के चलते बुधवार को शहर भर में खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से छापेमारी की गई। शहर के 16 डिपार्टमेंटल स्टोर, आउटलेट, कांफेक्सनरी, बेकरी व रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा बुधवार को कल्याणपुर आवास विकास स्थित प्रभु कृपा डिपार्टमेंटल स्टोर में छापेमारी की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजरी मिश्रा व सविता शर्मा ने स्टोर में खाने-पीने के प्रोडक्ट चेक करने शुरू किए तो उन्हें कैनॉर स्वीट कॉर्न चिकन सूप व कैनॉर हॉट एंड शॉर वेज कॅप सूप व जैकपॉट चिककन शेजवॉन प्रोडक्ट मिले, जिनमें हलाल सर्टिफाइड प्रमाणन मौजूद था। इसके साथ ही दलेलपुरवा स्थित न्यू बाबा स्टोर में छापेमारी के दौरान पैक्ड फूड आइटम हलाल सर्टिफाइड मिले, जिन्हे सीज किया गया।
बैन प्रोडक्ट मिलने पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बैन प्रोडक्ट को रखने पर 2006 अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्टोर संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। वहीं छापेमारी के दौरान दादा नगर स्थित पाम गार्डेन प्राइवेट लिमिटेड व स्वरूप नगर स्थित द ड्रैगन बार एंड रेस्टोरेंट में खाद्य लाइसेंस नहीं मिला, जिस पर नूमना संकलित कर प्रतिष्ठान पर प्रतिबंध लगाया। गया। इस दौरान टीम ने कुल नौ नमूने संकलित किए।
इन प्रतिष्ठानों में की गई छापेमारी
तिलक नगर स्थित तेजल एजेंसी, आर्य नगर स्थित तेजूमल डिपार्टमेंटल स्टोर, साकेत नगर स्थित राम कार्नर, कल्याणजी कार्नर, रिलायंस आउटलेट, बिल्हौर स्थित रमन कान्फेक्सनरी, महेश किराना स्टोर, रोशनी बेकरी, सचान चौराहा स्थित स्मार्ट प्वाइंट, कर्रही स्थित स्मार्ट प्वाइंट, जरौली स्थित जगदंबा ट्रेडर्स, फजलगंज स्थित ग्लोबल सिस्टम समेत कई प्रतिष्ठानों पर जांच टीम ने छापेमारी की।
ये भी पढ़ें -Video - एडिशनल एसपी के बेटे की मौत के 24 घंटे बाद स्कूली ड्रेस में पहुंचे स्टंटबाज, गाड़ियां सीज
