Kanpur Fire: कबाड़ गोदाम में लगी आग... ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगों में मचा हड़कंप, नुकसान का नहीं हो सका आकंलन
कानपुर में कबाड़ गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप।
कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में स्थित कबाड़ गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिग्वां के सजारी गांव में गैस एजेंसी से कुछ दूरी पर ही खाली पड़ी जमीन पर बने कबाड़ गोदाम में आग लग गई। कबाड़ में लगी आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
जाजमऊ एफएसओ राहुल नंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरूवार भोर में सनिंगवा के सजारी गांव स्थित कबाड़ गोदाम में आग की सूचना मिली थी, मौके पर दमकल कि दो गाड़ियों ने पहुंच कर करीब दो घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि आग कि लपटें भयावय थी, और आग पूरे 200 मीटर फैले कबाड़ गोदाम मे लगी हुई थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। साथ ही नुकसान का भी आकंलन नहीं हो सका है। घटना के बाद से गोदाम मालिक से संपर्क नहीं हुआ है। मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire : कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक लगी आग… यात्रियों में मची अफरा-तफरी
