बदायूं: डनलप से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत, दो घायल
बदायूं, अमृत विचार। कस्बा दातागंज से काम निपटाकर लौट रहे तीन युवकों की बाइक कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर और पापड़ के बीच डनपल से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उनका भाई व मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव देवकली निवासी आशीष, उनके बड़े भाई हंसराज पुत्र किशोरी लाल शुक्रवार को किसी काम से कस्बा दातागंज गए थे। बाइक पर साथ में उनके मामा गांव बटुया निवासी महेंद्र कुमार भी बैठे थे।
बाइक आशीष चला रहे थे। बाइक सवार डहरपुर से पापड़ मार्ग पर जा रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई और मार्ग पर आगे जा रही डनलप में जा टकराई। बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रहागीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को कस्बा दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई और मामा की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: जमीन बेचने के विवाद में युवक ने पिता की गोली मारकर की हत्या
