अयोध्या पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल का हुआ स्वागत, किया दर्शन पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शुक्रवार देर शाम यहां अयोध्या पहुंचे हैं। यहां सर्किट हाउस में सबसे पहले उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। शनिवार को प्रातः वह रामनगरी में हनुमानगढ़ी के दर्शनों के लिए रवाना हो गए हैं। अयोध्या आगमन पर अनएडेड स्कूल एसोसिएशन द्वारा सर्किट हाउस में पहुंच कर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का स्वागत करते हुए पंरपरा के अनुसार उन्हें सम्मानित किया गया।

Untitled-2 copy

राज्यपाल एसोसिएशन की ओर किए गए स्वागत से अभिभूत दिखे। एसोसिएशन के वरिष्ठ डॉ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, विधायक राम चन्द्र यादव, बद्री प्रसाद तिवारी, बलवंत सिंह, अजय सिंह, बृजेश यादव, सलिल अग्रवाल, अमित रस्तोगी, प्रतिपाल सिंह पाली, अमनदीप सिंह, आदिल फिरोज, प्रदीप तिवारी, राजकुमार यादव सहित बाबा गोरखनाथ और शक्ति सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। सुबह श्री शुक्ल अयोध्या दर्शन को पहुंचे जहां उनके साथ भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव, डॉ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी आदि भी रहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: बस कंडक्टर को चापड़ मारने वाले आरोपी छात्र लारिस का हुआ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

संबंधित समाचार