इटली ने प्रयोगशाला में उत्पादित मांस पर लगाया प्रतिबंध, महीनों बहस के बाद संसद में कानून पारित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रोम। इटली ने प्रयोगशाला में उत्पादित मांस के उत्पादन, बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है। इतालवी संसद ने महीनों चले बहस के बाद यह नया कानून पारित किया है। नये कानून के तहत इसका उल्लंघन करने 60,000 यूरो (65,800 अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

 इटली ने यह प्रतिबंध ऐसे समय लगाया है , जब जर्मनी और स्पेन सहित अन्य देश प्रयोगशाला में उत्पादित मांस की उत्पादन प्रक्रिया में सुधार के लिए अनुसंधान में भारी निवेश कर रहे हैं। समर्थकों का तर्क है कि इस तरह के मांस का प्रसंस्करण अधिक टिकाऊ है क्योंकि इसका पर्यावरणीय प्रभाव कम होता है । यह स्वास्थ्यप्रद भी हो सकता है क्योंकि इसमें हार्मोन और एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग की आवश्यकता नहीं होती है तथा संभावित रूप से पारंपरिक रूप से प्राप्त मांस की तुलना में इसकी लागत कम होती है।

 इटली के कृषि मंत्री फ्रांसेस्को लोलोब्रिगिडा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा , “ इस कदम का उद्देश्य देश की पाक परंपराओं और कृषि क्षेत्र में नौकरियों का संरक्षण करना है। इटली सिंथेटिक भोजन के सामाजिक और आर्थिक जोखिमों से सुरक्षित होने वाला दुनिया का पहला देश है। ” उन्होंने आगे कहा कि इस साल की शुरुआत में इटली ने बाजार में ऐसे उत्पादों की पहचान के लिए दिशानिर्देश जारी करने के साथ ही कीड़ों से बने भोजन के उत्पादन और बिक्री की अनुमति देने की दिशा में एक छोटा कदम उठाया। फिर भी देश में प्रोटीन का यह स्रोत व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कई साल लग सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:- फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिका में प्रदर्शन, स्थायी युद्धविराम और घेराबंदी को समाप्त करने की मांग

संबंधित समाचार