Barabanki accident : गड्ढे में पलटी वैन, नानी व नाती की मौत
फतेहपुर/ बाराबंकी,अमृत विचार। शादी समारोह से मारुती वैन से वापस घर जाते समय अचानक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार नानी व नाती की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी अशमा 55 अपने नाती अयान 10, व परिवार के सलीम 55, साइका 18, रेशमा 16, अल्फिया 15, महसर जहां 35, जोया 17 के साथ शुक्रवार को लखनऊ में अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात सभी मारुती वैन पर सवार होकर घर को आ रहे थे। बाबाकुटी-फतेहपुर मार्ग पर ग्राम वतिया के निकट अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अयान व आसमा को मृत घोषित कर दिया। वही सईका, रेशमा, अल्फिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि वैन चालक राशिद व जोया, सलीम का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने पंचमाना कर दोनों शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
शादी की खुशी हो गई फीकी
सुबह भांजी की शादी में वैन पर सवार होकर सभी लोग हंसी खुशी वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचे थे। वहां पर सभी रिश्तेदारों से मिलने व निकाह की रस्म को अदा करने के बाद देर रात को घर के लिए निकले थे। लेकिन किसी को क्या पता था कि आगे एक हादसे का शिकार होना पडे़गा। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही शादियों को खुशियां जहां फीकी पड़ गईं, वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।
नानी का दुलारा था अयान
मृतक अयान के पिता अच्छे मियां अपनी पत्नी महशर जहां व छोटे पुत्र अरसलान व पुत्री आयत के साथ गेट नम्बर 3 एयरपोर्ट लखनऊ में रहते हैं। उनका बडा़ पुत्र अयान बचपन से ही अपनी नानी अशमा के साथ रहता था, और वहीं पर पढाई करता था। बडा नाती होने के कारण नानी उसको बहुत ही प्यार से रखती थी। किसी को क्या पता था कि नानी और नाती एक साथ ही इस जिंदगी से रुखसत हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: संविधान दिवस पर मौलिक अधिकार को लेकर लगाई जाएंगी पाठशाला, Kaushal Kishore ने दी जानकारी
