रामपुर : मसवासी पुलिस ने दुष्कर्म की घटना को दिखा दिया छेड़खानी, न्याय पाने को दर-दर भटक रहा पिता

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। थाना पुलिस ने घटना का अल्पीकरण कर दुष्कर्म की रिपोर्ट छेड़खानी और धमकाने के मामले में दर्ज कर ली। इधर, परिजनों के मुताबिक किशोरी से बार-बार दुष्कर्म हुआ, उसके नग्न फोटो वायरल किए गए, लेकिन उसका रिपोर्ट में जिक्र तक नहीं गया। किशोरी के पिता एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

20 नवंबर को गांव निवासी कई युवक रात्रि में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए थे। आरोप है कि किशोरी से बार-बार दुष्कर्म किया गया। जबरन उसके नग्न फोटो भी खींचे। आरोपी पक्ष ने 21 नवंबर को जबरन कानूनी कार्रवाई न करने का फैसलानामा लिखकर बेटी को वापस लौटा दिया। पीड़िता के पिता ने मामले की नामजद शिकायत एसपी से करते हुए जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

उधर, एसपी के आदेश पर स्वार थाना पुलिस ने शनिवार को गांव के छह युवकों के खिलाफ घर में घुसकर जबरन छेड़खानी करने और धमकाने के मामले में नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज की। पीड़ित किशोरी के पिता आरोप है कि पुलिस ने मिलीभगत करके रिपोर्ट दर्ज की है।

इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर, किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है तो आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। - डा. संसार सिंह, एएसपी।

ये भी पढ़ें: रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्करों के पैर में लगी गोली, दरोगा भी घायल

संबंधित समाचार