रामपुर : नैनीताल में खाई में गिरी कार, बिलासपुर के पांच युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

तीन दिन पहले कार से घूमने गए थे बिलासपुर के पांच दोस्त, परिवारों में मचा कोहराम, मृतकों का शव लेने परिजन रवाना

 बिलासपुर (रामपुर),अमृत विचार। नैनीताल घूमने गए क्षेत्र के पांच दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों की कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से खाई में जा गिर गई। किसानों ने क्षतिग्रस्त वाहन और क्षत विक्षत शव देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा सभी शवों को बाहर निकाला।

तहसील के गांव बिजली फार्म निवासी रविप्रताप सिंह (27) पुत्र बलवीर सिंह, इसी गांव के सुखमीत सिंह (26) पुत्र इकबाल सिंह, जगरूप सिंह (25) पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव रतनपुरा, गुरसेवक सिंह (26) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव बारादरी और जगजीत सिंह (23) पुत्र जीत सिंह निवासी गांव सिकरौरा समेत पांचों युवक तीन दिन पहले नैनीताल घूमने गए थे। परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह नैनीताल के बागनी पंगोट इलाके के कुछ किसान खेतों में पानी लगाने के लिए आए थे।

इसी बीच पुल के समीप किसानों ने दिल्ली नंबर की एक कार बेहद क्षतिग्रस्त अवस्था में देखी। पास जाने पर पांच लोगों के शव क्षतविक्षत अवस्था में पड़े हुए दिखे। जिसकी सूचना तत्काल किसानों और अन्य ग्रामीणों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी। हादसे की सूचना के बाद कोटा बाग पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ कड़ी मशक्कत करके शवों को बाहर निकाला।

इसके बाद मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी छानबीन की। जिसमें पांचों युवक बिलासपुर तहसील के निकले। हादसे की जानकारी मिलने पर दो मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद नैनीताल से एसडीएम प्रमोद कुमार के साथ ही एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि टीम द्वारा खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला गया है। पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण शवों को निकालने में काफी समय लग गया। जानकारी के अनुसार वाहन शुक्रवार देर शाम या रात को खाई में गिरा होगा।

ये भी पढ़ें : रामपुर : मसवासी पुलिस ने दुष्कर्म की घटना को दिखा दिया छेड़खानी, न्याय पाने को दर-दर भटक रहा पिता

संबंधित समाचार