बरेली: पत्नी ने पति को किशोरी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
विरोध पर पति ने की हमले की कोशिश, तीन पर रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : दिल्ली में एक महिला ने पति को किशोरी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। विरोध करने पर युवक ने पत्नी पर हमले की कोशिश की। जान बचाकर दिल्ली से मायके पहुंची महिला ने किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किला निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली के संजय कोचर के साथ 2010 में हुई थी। जेठानी और सास दहेज की मांग करते थे। विरोध पर जानलेवा हमला भी किया। महिला ने पति पर शराब की तस्करी और नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है।
बताया कि 26 सितंबर की रात वह दुकान पहुंची तो पति मौजूद नहीं था। नौकर से पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी। शक होने पर नौकर के कमरे की तरफ गई तो बाहर से ताला लगा था, लेकिन अंदर से आवाज आ रही थी। खिड़की से देखा तो पति किशोरी के साथ मौजूद था। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर पति ने तेजाब की शीशी लेकर हमले की कोशिश की।
उसने वहां से भागकर जान बचाई और पास के थाने पहुंची। यहां से तीन साल के बेटे को लेकर दिल्ली से यहां मायके आ गई। किला पुलिस ने पति, सास और जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्रेमी के साथ जेवर लेकर गई बेटी, परिजनों ने तोड़ा रिश्ता
