प्रतापगढ़ : युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिले में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्‍या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव का रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग मिश्रा 23 नवंबर की रात एक शादी में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम उसका शव घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर एक तालाब में पाया गया, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और तालाब के किनारे खून के धब्बे पाए गए। उन्‍होंने बताया कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें -ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला और बच्चे की मौत

संबंधित समाचार